सीतापुर,फूड ,योगा तथा प्लेज ऑफ योगा हैल्थ पर ऑनलाइन सनगोष्ठी का आयोजन।
सीतापुर/ आचार्य नरेंद्र देव टीचर्स ट्रेनिंग पीजी कॉलेज सीतापुर में फूड योगा एंड प्लेज ऑफ योगा हैल्थ विषय पर ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम प्रवक्ता में प्रो, आर एस मिश्रा तथा डॉ तृप्ति धवन द्वारा अपने विचारों को प्रस्तुत किया गया।
प्रो आर एस मिश्रा द्वारा योग के वास्तविक अर्थ को स्पष्ट किया गया। प्रो मिश्रा ने बताया कि योग का वास्तविक अर्थ केवल शारीरिक व्यायाम तक ही सीमित नहीं है बल्कि योग अपने मन को नियंत्रित कर आत्म संयम के द्वारा संतुलन को प्राप्त करना है। इसी क्रम में डॉ तृप्ति धवन द्वारा संतुलित आहार तथा इसकी कमी द्वारा होने वाले रोगों को कैसे रोका जा सकता है इस प्रकाश डाला गया। डॉ तृप्ति द्वारा शरीर को किस प्रकार रोगमुक्त रखा जाए इसे स्पष्ट किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ नितिन पांडेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो एस पी सिंह द्वारा की गई। कार्यक्रम के अंत में प्रो एस पी सिंह द्वारा वक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की एसोसिएट प्रो प्रणिता सिंह, डॉ सुनील कुमार, डॉ दीपा अवस्थी, डॉ मोहम्मद इमरान, डॉ सुरभी ,डॉ राज कीर्ति, श्री आलोक सिन्हा, श्री विनय पांडेय, श्रीमती उज्जवला वैश्य, पंकज आदि उपस्थित रहे।