सिधौली,पलिया क्रिकेट चैम्पियन शिप व श्री कुंवर अतुल सिंह क्रिकेट टूनामेंट पैसिया का विधायक ने किया उदघाटन
सिधौली-सीतापुर दिनांक 19 जून को ग्राम पलिया मे गरौली और टीकरा क्रिकेट टीम के बीच मे के बीच मे क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें टिकरा टीम को विजयी घोषित किया गया मैन आफ द मैच ऋषभ को घोषित किया गया उद्घाटन सिधौली विधायक मनीष रावत ने किया तथा विजयी टीम को पुरुष्कार वितरण किया वही दूसरी ओर
पैसिया में नैमिष और हरदोई क्रिकेट टीम के बीच मे मैच हुआ नैमिष टीम विजयी रही एक ही ओवर मेतीन विकेट लेकर आशू पाण्डे मैन आफ द मैच रहे उद्घाटन और पुरुष्कार वितरण विधायक मनीष रावत ने किया
इस अवसर परकरुणा शंकर त्रिपाठी , राकेश पाण्डेय ,लक्ष्मी शंकर गिरि, सोनूशुक्ला शिवप्रसाद यादव ,सीके बाबू आदित्य त्रिपाठी आदि बहुत बडी संख्या मे लोग उपस्थित रहे ।