कमलापुर,छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में हासिल किए सर्वाधिक अंक सांसद सहित कुमार दिनकर प्रताप सिंह ने किया सम्मानित
कमलापुर सीतापुर,कसमण्डा राजपरिवार के पूर्वजो द्वारा बनवाया गया विद्यालय राजा बहादुर डाक्टर शूर्यबक्श सिंह इन्टर कालेज कमलापुर मे सीतापुर के सासंद राजेश वर्मा द्वारा गोद ली गई ब्लाक कसमण्डा की ग्रामपंचायत पताराकला के दो होनहार छात्रो ने राजा बहादुर डाक्टर शूर्यबक्श सिंह इन्टर कालेज कमलापुर मे हाईस्कूल के छात्र अर्पित ने 623 छात्रो मे प्रथम स्थान प्राप्त किया वही इन्टर मीडियम के छात्र सूरज गुप्ता 867 छात्रो मे प्रथम स्थान प्राप्त किया 2021 / 22 की परिछा मे सर्वाधिक अंक हासिल करके कालेज के साथ साथ अपने गुरूजनो व परिवार का समाज मे मान बढाया है सूरज गुप्ता के पिता राजेश गुप्ता का लगभग 10 वर्ष पूर्व निधन हो गया था इनके परिवार का पालन पोषण सूरज के बाबा मेवालाल गुप्ता व वरिवारी जन कर रहे है सूरज तीन भाई है सूूरज का बणा भाई हर्ष गुप्ता बी एस सी की पढ़ाई कर रहा है वही छोटा भाई नैतिक गुप्ता कच्छा पाच मे पढाई कर रहा है इनके परिवार मे कपडे का ब्यापार होता है उसी से परिवार का भरण पोषण होता है सूरज की माता ग्रहणी है
वही राजबहादुर डाक्टर सूर्यबक्श सिंह इन्टर कालेज कमलापुर मे हाईस्कूल की परीक्षा मे सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले अर्पित के दो बहने है जिसमे बणी बहिन मोनिका मौर्या इन्टर की परीछा उत्तीर्ण करके कम्पिवटर का कोर्स कर रही है व छोटी बहिन मुस्कान कच्छा आठ की पढाई कर रही है अर्पित के पिता रामू मौर्या एक साधारण किसान है और माता ग्रहणी है सूरज गुप्ता व अर्पित को कालेज का नाम रोशन करने के लिए कसमण्डा स्टेट के कुवर दिनकर प्रताप सिंह, प्रधानचार्ज राजबहादुर डाक्टर सूर्यबक्श सिंह इन्टर कालेज कमलापुर साकिब जमाल अंसारी, अध्यापक राजेश द्विवेदी , पूूर्व प्रधान ग्रामपंचायत पताराकला गुड्डू भारती, बर्तमान प्रधान नफीस अहमद , गिरीश सर्मा, अजय सर्मा, अभिनव , प्रशक्लब अध्यक्ष कमलापुर शूर्यप्रताप सिंह चौहान, छेत्र पंचायत सदस्य ऊषा भारती , आदि लोगो ने सुभकामनाऐ दी है