सिधौली,जुम्मे की नमाज पर मस्जिदों में पुलिस तैनात एसडीएम सहित क्षेत्राअधिकारी मौजूद
सिधौली सीतापुर, जनपद के सिधौली कोतवाली क्षेत्र में आने वाली समस्त मस्जिदों में जुमे की नमाज को विशेष अहमियत देते हुए कोतवाली पुलिस सहित सिधौली प्रशासन भी अलर्ट दिखाई दिया स्थानीय पुलिस जहां एक तरफ सुरक्षा व्यवस्था के जयजे ले रही थी वहीं दूसरी तरफ मस्जिदों के बाहर नमाजियों को सकुशल नमाज अदा कराने को लेकर मुस्तैद नजर नजर आई जुमे की नमाज के समय मस्जिदों के बाहर सिंधौली पुलिस क्षेत्राधिकारी यादवेन्द्र सिंह यादव व एस डी एम सिंधौली अजय सिंह सिंधौली कोतवाल आलोक त्रिपाठी मय पुलिस बल के साथ खड़े होकर शान्ती व्यवस्था को लेकर मौजूद नजर आए