अटरिया ,बनौगा मार्ग पर धड़ल्ले से हो रहा अवैध मावा (खोया मंडी) का संचालन, जिम्मेदार बने धृतराष्ट्र
क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खाद्य पदार्थों का व्यापार , जिम्मेदार बने धृतराष्ट्र
ज्यादा मुनाफा के चक्कर में अवैध खोयामंडी संचालक कर रहे आम जनमानस के जीवन से खिलवाड़
क्षेत्र में धड़ल्ले से बगैर किसी परमिशन के संचालित हो रही दर्जनों खोया मंडी
(नरेश गुप्ता)
सिधौली-सीतापुर । उत्तर प्रदेश के योगी सरकार जहां आम जनमानस के स्वास्थ्य को लेकर सजग दिखाई देती है वही जनपद सीतापुर के अटरिया बनौगा मार्ग ही नही छावन बाजार ही नहीं कई अन्य पंडित बी के नाम से मशहूर मंडी संचालक ने अधिकारियों की सांठगांठ से क्षेत्र में फैला रखा है अवैध मां-बाप बिक्री का मकड़जाल अटरिया क्षेत्र में भ्रष्टाचार के चलते या यूं कहें कि खाऊ कमाऊ नीति के चलते लोगों की सेहत को नुकसान पहुंचाने वाली मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री जोरों पर है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फूड स्पेक्टर की सरपरस्ती में क्षेत्र में धड़ल्ले से मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री जोरों पर है जिसका जीता जागता उदाहरण क्षेत्र में धड़ल्ले से संचालित हो रही दर्जनों अवैध खोया मंडी के रूप में देखा जा सकता है जब हमारी टीम ने इसकी पड़ताल की तो पता चला सिर्फ अटरिया में तीन जगह अवैध खोया मंडी संचालित हो रही हैं इसके अलावा छावन सिधौली इत्यादि दर्जनों अवैध खोया मंडी संचालित हो रही है जिनमें अधिकतर लोगों के पास तो नाही फूड लाइसेंस है और ना ही किसी तरह का सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन किया जाता है । जिनका लाइसेंस है भी वह कहीं और का और संचालन कहीं और किया जा रहा या इतना ही नही लाइसेंस खुदरा विक्रेता के तौर पर बना है और चलाई आढत का संचालन किया जा रहा है । जब इस विषय पर इलाके के फूड इंस्पेक्टर से बात की गई तो वह वही रटा रटाया जवाब मुझे जानकारी नहीं है देखो मैं देखता हूं कहकर मामले को गोलमोल करते हुए फोन काट दिया जाता हैं ।