सिधौली,समाज के लिए उपयोगी होना चाहिए नवाचार: प्रो. वीपी शर्मा
जनपद स्तरीय नवाचार प्रदर्शनी और कैंप का समापन
सिधौली, 11 जून। नवाचार की सार्थकता तभी है, जब वह समाज के लिए उपयोगी हो। विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार के द्वारा मानव जीवन को सरल बना सकते हैं। यह बात भारतीय विष विज्ञान अनुसंधान संस्थान, लखनऊ के मुख्य वैज्ञानिक प्रो. वीपी शर्मा ने कही। वे यहां अमरनाथ इंटर कॉलेज, सिधौली में जनपद सीतापुर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र - छात्राओं के बीच भारत सरकार की संस्था राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद तथा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड एडवांस्ड स्टडीज, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय नवाचार प्रदर्शनी और कैंप में बोल रहे थे। यहां विद्यार्थियों ने हैंडस ऑन साइंस, जोड़ तोड़ कर नए उत्पादों का सृजन करना एवं वैज्ञानिक व्याखानों का लाभ प्राप्त किया। नवाचार को बढ़ाते हुए उद्यमिता के क्षेत्र में ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों ने अपने- अपने विचार भी प्रस्तुत किए तथा वैज्ञानिकों, नवाचार विशेषज्ञ एवं प्राध्यापकों की सहयोग से स्थानीय स्तर की समस्याओं में विज्ञान के योगदान को रखते हुए नए उत्पाद बनाने एवं पुराने उत्पादों में सुधार करने के क्षेत्र में नए आयाम प्रस्तुत किए।
इस दो दिवसीय कार्यक्रम में जनपद के लगभग 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने नवाचार पर आधारित कई प्रॉजेक्ट को प्रदर्शित किया। इस दौरान इनोवेटिव आइडिया प्रतियोगिता में त्रिशा पांडे को प्रथम, किशलय दीक्षित को दूसरा, ऋषभ भार्गव को तीसरा, आदित्य सिंह को चौथा और आयुषी मिश्र को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में मीनाक्षी पटेल, प्रोफेसर एपी सिंह, डा. वीपी सिंह, डा. विकास मिश्र ने प्रतिभागियों का मार्ग दर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य दिनेश प्रसाद अवस्थी ने किया एवं अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक डा ओपी पाण्डेय, विशेष संबोधन निदेशक आदित्य त्रिपाठी और प्रेरक व्याख्यान किसान इन्टर कॉलेज सरैया के रामेंद्र श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया। नवाचार प्रदर्शनी में विद्यार्थियो द्वारा बनाई गई इलेक्ट्रिक साइकिल, मल्टीपल गेर, पोछा लगाने की मशीन, झाड़ी काटने की मशीन, प्लास्टिक पन्नी से बनी ईंट नवाचार प्रदर्शनी के मुख्य आकर्षण रहे।