सीतापुर,एनसीसी कैडेटों निकाली सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली।
सड़क सुरक्षा रैली को एआरटीओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
सीतापुर / श्री कृष्णा कॉलेज अहमदनगर सीतापुर में सड़क सुरक्षा संबंधी जागरुकता अभियान कार्यक्रम के तत्वाधान में एनसीसी कैडेटों के द्वारा जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का सफल आयोजनका शुभारंभ एआरटीओ सुश्री माला बाजपेई हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया । इस अभियान अंतर्गत महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा एवं यातायात से संबंधित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम कार्यशाला की बतौर मुख्य अतिथि एआरटीओ महोदया के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा सड़क सुरक्षा कार्यक्रम संबोधित करते हुए संस्था के एनसीसी ऑफिसर अशोक प्रजापति के द्वारा कार्यशाला के उद्देश्यों से अवगत कराया गया। कालेज के प्रबंधक विवेक अग्रवाल ने कार्यक्रम को को संबोधित करते हुए यातायात नियमों का महत्व समझाया गया। कार्यक्रम में आगे सड़क सुरक्षा एआरटीओ महोदया द्वारा कैडेटों को सड़क सुरक्षा विषय पर जागरूक करते हुए उनसे जनपद के अभिभावकों एवं छात्र छात्राओं को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर प्रशासक हरनाम सिंह , प्राचार्य अरुण त्रिपाठी,आदि तमाम लोग मौजूद रहे।