महमूदाबाद कोतवाली पुलिस ने चार नफर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की
रिपोर्ट,मनोज मिश्रा
महमूदाबादसीतापुर,जनपद सीतापुर में पुलिस अधीक्षक आर पी सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिण के द्वारा चलाए जा रहे अभियान में वांछित वारंटी जिला बदर आदि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में कोतवाली महमूदाबाद प्रभारी निरीक्षक विजयेन्द्र सिंह के द्वारा गठित पुलिस टीम उप निरीक्षक सुरेश पाल सिंह , कांस्टेबल पिंकू , कांस्टेबल विनोद पाल ,कांस्टेबल कुलवेन्द्र आदि के द्वारा वांछित वारंटी से अभियुक्तगण श्री राम पुत्र श्रीपाल उम्र करीब 25 वर्ष , शिव कुमार पुत्र माता प्रसाद उम्र करीब 45 वर्ष , पवन कुमार उर्फ यदुवीर पुत्र सीताराम उम्र करीब 35 वर्ष निवासीगण कस्बा व थाना रामपुर मथुरा सीतापुर , श्रीपाल पुत्र राम प्रसाद उम्र करीब 45 वर्ष निवासी उमरी गनेशपुर थाना रामपुर मथुरा सीतापुर के संबंधित मुoअoसंo 254/21 धारा 419/ /420/467/468/506 भाoदoविo को जो दिनांक 13-07-2021 से वांछित चल रहे थे । जिन्हें शनिवार को रामपुर मथुरा रोड बस अड्डा से समय 8:00 बजे सुबह गिरफ्तार कर माo न्यायालय सीतापुर भेजा जा रहा है।