विकास खंड बीकेटी की कई ग्राम पंचायते आज भी विकास से महरूम
बी, के, टी लखनऊ सरकार करोड़ों रुपया गांव के विकास कार्यों के लिए ग्राम प्रधान के निधि में देती है ताकी ग्रामीण क्षेत्रों के गांव का चौमुखी विकास कार्य हो सके। लेकिन ग्राम पंचायत के मुखिया व ब्लॉक के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की उदासीनता के कारण ग्राम पंचायतों के विकास कार्य असफल होते हुए नजर आ कुछ ऐसा ही नजारा लखनऊ के बीकेटी ब्लॉक की ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में देखने को मिला है। जहां पर जीता जागता नजारा देखा जा सकता है ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम प्रधान द्वारा किए गए कार्यों से पंचायत के लोग काफी परेशान हैं। लगता हैं इनकी समस्याओं को सुनने वाला कोई भी अधिकारी नही है गांव के प्रधान ने गांव के लोगों को आवास योजना का लाभ तो दिया लेकिन उन आवासों का ना तो आज तक कोई काम पूरा हुआ है और ना ही फर्स और प्लास्टर अभी तक हो पाया है। नालियां बजबजा रही है हैण्ड पम्पो मे मरम्मत की जरूरत गौशाला बदहाल है चारा पानी की दुर्दशा है, मार्ग बदहाल नजर आते है ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर गम्भीर आरोप लगाए हैं
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विकासखंड बख्शी का तालाब के ग्राम पंचायत सरसवाँ आज भी विकास से कोसों दूर है यहां की नालियां कूड़ा करकट से फट गए हैं नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है यहां के मार्ग टूटे-फूटे हैं जिन पर चलना नागरिकों को मौत को दावत देता है यहां के इंडिया मार्का टू व थ्री गड़बड़ी के कारण बंद पड़े हैं यहां पर अव्यवस्था अव्यवस्था नजर आ रही है जिससे यहां के नागरिकों ने इसका कड़ा विरोध भी जताया है यहां के जनक जनप्रतिनिधि व नागरिकों ने बताया कि नालियां गंदे पानी से बजबज आ रही हैं टूटे-फूटे मार्ग बिगड़े नल को यहां पर सफाई ना होना तथा अन्य खामियां यहां के विकास की कहानियां बयां कर रही हैं यहां पर आधा दर्जन से अधिक इंडिया मारका टू व 3 हैंडपंप खराब पड़े हैं पीने के पानी की तहत आई मची हुई है जनता की कराह को कोई सुनने वाला नहीं है कहने के नाम पर यहां पर सफाई कर्मी तैनात है पर यहां पर उसे दीदार नहीं होते सफाई करना तो दूर रहा गांव में चारों ओर गंदगी का बोलबाला है जिससे नागरिकों को गंदगी के माहौल में रहना दुश्वार है आपको बताते चलें यहां के मार्गों की दशा काफी खस्ताहाल है नागरिकों को मार्ग पर चलना खतरे से खाली नहीं है यहां पर एक समस्या हो तो कि नहीं जाए यहां पर खामियां का अंबार लगा हुआ है यहां पर फैली अव्यवस्था से नागरिक को के अरमान चकनाचूर हो गए हैं जब इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामलें की जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।