सिधौली,अवैध अतिक्रमण को लेकर उप जिलाधिकारी की बैठक एनएचएआई अधिकारी रहे नदारद
रिपोर्ट, गुरुप्रीत सिंह
सिधौली सीतापुर सिधौली कस्बे में अवैध अतिक्रमण हटाए जाने के संबंध में नगर पंचायत सभागार में बैठक का हुआ आयोजन नगर पंचायत अधिकारियों सहित उप जिलाधिकारी रहे मौजूद एनएचएआई अधिकारियों की लापरवाही बैठक में रहे अनुपस्थित
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत सभागार में उप जिलाधिकारी व अधिशासी अधिकारी की अध्यक्षता में व्यापारियों के संग बैठक हुई संपन्न बता दें कि नगर पंचायत सभागार में व्यापारियों के संग एसडीएम सिधौली तथा अधिशासी अधिकारी द्वारा एक मीटिंग बुलाई गई मीटिंग का मुख्य उद्देश्य नेशनल हाईवे अतिक्रमण तथा तहसील चौराहे अतिक्रमण को लेकर लोगों को बताया गया कि वह अपना आगे का अतिक्रमण तथा जो नालियों पर अतिक्रमण बना हुआ है उसे तुरंत हटा लें अन्यथा प्रशासन द्वारा उन्हें तोड़ दीयाजाएगा व्यापारियों तथा एसडीएम के संग मीटिंग का कोई निष्कर्ष नहीं निकला वहीं एसडीएम ने कहा कि आपको लिखित में मिल जाएगा जो आगे की कार्रवाई है इस मौके पर नगर पंचायत के सभी सभासद व्यापारी गण मौके पर मौजूद रहे