हरदोई,सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान रैली निकाली गई
हरदोई।सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत बच्चों द्वारा रैली निकाली गई। आज जूनियर हाईस्कूल टोडरपुर के बच्चों द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान की रैली निकाली गयी।जिसमें जनप्रतिनिधि श्याम बाबू त्रिवेदी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवं ग्राम प्रधान टोडरपुर व खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष जूशिसं टोडरपुर अमित कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष शिवप्रसाद श्रीवास्तव,सतीश चंद्र गुप्ता,अमित पाण्डेय, रूपेश अवस्थी, एआरपी मनोज मिश्रा, संजय कुमार ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्याम बाबू त्रिवेदी ने बच्चों को सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया कि वर्तमान सरकार बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ साथ सड़क सुरक्षा हेतु भी संकल्पित है।इस अवसर खण्ड शिक्षा अधिकारी टोडरपुर अशोक कुमार सिंह ने भी बच्चों को सड़क सुरक्षा हेतु यातायात के नियमों के बारे में बताया साथ ही बच्चों से छूटे हुए अपने भाई बहनों का पास के सरकारी स्कूल में नामांकन कराने का भी अनुरोध किया।सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जागरूकता हेतु पेंटिंग व निबन्ध लेखन भी जूनियर हाईस्कूल टोडरपुर के बच्चों द्वारा किया गया।इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष जूशिसं टोडरपुर अमित कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष शिवप्रसाद श्रीवास्तव,प्र.अ.सतीश चंद्र गुप्ता, शिक्षक राजेश्वर, राजेंद्र प्रसाद, जयश्री,मनोज मिश्रा, संजय कुमार,नागेन्द्र वर्मा,अमित पाण्डेय, रूपेश अवस्थी, प्रियम उपाध्याय, जितेंद्र मोहन,धर्मेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।