इटावा,राज्य महिला आयोग की सदस्य आज सुनेंगी महिलाओं के मन की बात
मिशन-शक्ति 4.0 के तहत कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लगेगी जागरूकता चौपाल
इटावा, 17 मई 2022।
मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत महिला जन सुनवाई कार्यक्रम बुधवार को सुबह 11 बजे सिंचाई विभाग के डाक बंगला में आयोजित किया गया है, जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य सुमन चतुर्वेदी महिलाओं के मन की बात सुनेंगीं | यह जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी (डीपीओ) सूरज सिंह ने दी। उन्होंने बताया - मिशन शक्ति के तहत महिला जन सुनवाई कार्यक्रम में महिलाएं अपनी समस्याएं महिला आयोग की सदस्य के सामने रख सकती हैं। जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत महिलाओं की समस्या के संदर्भ में प्रमुखता से संज्ञान लिया जाएगा और उनकी समस्याओं को ससमय- निवारण किया जाएगा।
महिलाओं से अपील की गयी है कि जिनको किसी तरह की कोई भी समस्या है वह सुबह 11 बजे सिंचाई विभाग के डाक बंगला में आकर जन सुनवाई कार्यक्रम में हिस्सा लें और अपनी समस्याओं को प्रमुखता से रखें।
डीपीओ ने बताया कि मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं जन-जन तक पहुंचाना हम लोगों का उद्देश्य है ।
महिला जागरूकता चौपाल भी लगाई जाएगी जिसमें उपस्थित सभी महिलाओं को सुसंगत योजनाओं में यथासंभव पंजीकरण कराया जाएगा। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे-निराश्रित महिला पेंशन , विधवा पेंशन,वृद्धावस्था पेंशन , मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से आच्छादित बालिकाओं को लाभ दिलाए जाने के संदर्भ में चर्चा होगी और आगे की रूपरेखा पर किस तरह से काम होगा यह भी बताया जाएगा।
डीपीओ ने बताया कि अब तक विधवा पेंशन के तहत 30700 महिलाओं को लाभ मिल चुका है। बाल सेवा योजना (कोरोना काल)-85, बाल सेवा योजना (सामान्य) 175 बच्चों को लाभ मिला,कन्या सुमंगला योजना के तहत 7910 बालिकाओं को लाभ दिया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में स्वाबलंबन कैंपों द्वारा भी महिला कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है और कोशिश की जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा पात्र लाभार्थियों को लाभ पहुंचाया जाए और उन्हें इन योजनाओं से जोड़ा जाए जिसके लिए अन्य विभागों के द्वारा भी समन्वय स्थापित किया जा रहा है और उनके सहयोग से भी जन प्रसार जन सूचनाएं पहुंचाई जा रही हैं।