हरदोई,अपराध समीक्षा बैठक : पुलिसकर्मियों को थाने में आने वालों के साथ अच्छा व्यवहार करने के निर्देश
हरदोई,महिला सशक्तिकरण, बाल उत्पीड़न ,रात्रि गश्त, थाना दिवस की शिकायतों का निस्तारण, कच्ची शराब पर पाबंदी, बीट सूचना, हिस्ट्रीशीटर व गैंगस्टर सूचना समेत कई बिंदुओं पर कोतवाल डीके सिंह ने चर्चा की।
पिहानी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने सोमवार को थाना परिसर में उप निरीक्षक व पुलिसकर्मचारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने चौकी प्रभारियों, राइडर व पीसीआर इंचार्ज को प्रभावी रूप से सांयकालीन व रात्रि गश्त करने के आदेश दिए। पुलिसकर्मियों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों के चालान करने के भी निर्देश दिए। कोतवाल डीके सिंह ने उप निरीक्षक व पुलिसकर्मियों को सख्त आदेश देते हुए कहा कि महिला विरूद्ध अपराध में आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर अभियोग का शीघ्र निपटारा किया जाए। चोरी की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस सांयकालीन व रात्रि गश्त प्रभावी ढंग से करें। स्थानीय एवं विशेष अधिनियम के तहत अवैध हथियार बरामदगी, मादक पदार्थ बरामदगी के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। साथ ही उसके स्त्रोत का भी पता लगाया जाए। उन्होंने कहा कि शांति समिति के सदस्यों के साथ समय पर बैठक करें, जिससे पुलिस व जनता के बीच आपसी समन्वय बना रहे।
कोतवाल डीके सिंह ने बैठक में चौकी प्रभारियों व पुलिसकर्मियों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि चिह्नित अपराधों में पर्यवेक्षण अधिकारी घटनास्थल पर जाकर अनुसंधानकर्ता को निर्देश दें। आपराधिक प्रवृति वाले व्यक्ति को हर हाल में सलाखों के पीछे भेजने का काम करें। थाने में कोई भी व्यक्ति शिकायत लेकर आता है तो उसकी पूरी समस्या को सुनें व उसे न्याय देने का काम करें। थाने में आने वाले लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करें। पुलिसकर्मी हर संभव सतर्क रहकर ड्यूटी करते हुए लोगों के जानमाल की सुरक्षा करें।
अपराध समीक्षा बैठक में कोतवाल डीके सिंह ने कहा कि सभी अपने क्षेत्र में होटल, रेस्टोरेंट इत्यादि की समय-समय पर चेकिग करें। थाने में खड़े पुराने वाहनों, पुरानी मदों, शराब की मदों का शीघ्र निपटारा करवाया जाए। पीओ, बेल जंपर की जमानत रद करवाते हुए कानूनी प्रक्रिया के तहत संपत्ति कुर्क प्रक्रिया को भी सुचारू रूप से चलाएं। पीओ, बेल जंपर, अति वांछित अपराधियों, पैरोल जंपर को मेहनत व परीक्षण कर गिरफ्तार किया जाए। सीएम विडो, हरसमय पोर्टल, साइबर डेस्क या अन्य आयोगों से प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर जल्द निपटारा किया जाए। उन्होंने कहा कि क्राइम-करप्शन पर जीरो टोलरेंस की नीति हर हाल में सुनिश्चित की जाए। इनके अलावा लंबित मुकदमों का जल्द निपटारा करें तथा न्यायालय में चल रहे मुकदमों की बेहतर ढंग से पैरवी करें।