कमलापुर,मेले में आए युवक की बाइक चोरी
बरई जलालपुर-: रविवार को कमलापुर के महोठेरानी मेला देखने आए खेरवा निवासी विजयपाल की बाइक चोरों ने पार कर दी। युवक ने थाने जाकर घटना की दी तहरीर।
कमलापुर थाना क्षेत्र के खेरवा गांव निवासी शिवलाल पाल पुत्र गया प्रसाद पाल ने बताया कि वह रविवार को कमलापुर महोठेरानी का मेला अपनी मां के साथ देखने आया था । उसने अपनी बाइक मेले में कोई स्टैंड ना होने के कारण बेड बक्से की दुकान के सामने खड़ी कर दी। पहले उसकी मां जब मेला देखने गई तो वह बाइक के पास खड़ा रहा कुछ देर बाद जब वह मेला देखने गया तो किसी ने उसकी बाइक पार कर दी। सामान खरीदने के थोड़ी देर बाद जब बाहर आए, बाइक खड़ी ना देख होश उड़ गए । बाइक का कोई सुराग न लगने पर थाने जाकर चोरी की तहरीर दी । तहरीर मिलने पर पुलिस छानबीन में जुटी गई है। बताया मोटरसाइकिल मेरे भाई विजय पाल की है जो मैं मांग कर अपनी माता जी के साथ मेला देखने आया था मोटरसाइकिल का नं०-up34 A F2198 है । गाड़ी के कागज गाड़ी में ही हैं