हरदोई,कंटेनर ट्रक और बाइक सवारों की टक्कर में तीन की मौत,एक बच्चा घायल
हरदोई।
आज आंझी स्टेशन रोड पर लगभग 3:00 बजे एक कैंटर ट्रक दो मोटरसाइकिल सवारों से भिड़ गई जिसमें दो पुरुषों और एक महिला की तत्काल मौके पर मृत्यु हो गई।एक बच्चा लगभग 5 साल गंभीर स्थिति में है। जिसे होमगार्ड के साथ एंबुलेंस में डिस्टिक हॉस्पिटल भेज दिया गया।
कोतवाली शाहाबाद के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्र के अनुसार ट्रक नंबर है यूपी 33 4465 ,मोटरसाइकिल नंबर है यूपी 38 3055 टीवीएस ,दूसरी मोटरसाइकिल है यूपी 30 Q079 मृतक का नाम है रामअवतार पुत्र छेदा लाल निवासी अदमापुर थाना बिलग्राम हरदोई दूसरे मृतक हैं श्रीमती गंगा देवी पत्नी मकरंद निवासी हसनपुर जोली थाना माधवगंज तीसरा मृतक है नाम पता अज्ञात है एक बच्ची मीनाक्षी पुत्री गिरीश चंद उम्र करीब 5 साल गंभीर रूप से घायल है जिसे जिला अस्पताल भेज दिया गया।