स्कूलों में मोबाइल का इस्तेमाल कर रही शिक्षकाए,कौन करे कार्रवाई
खरवलिया प्राथमिक विद्यालय पहले स्वेटर अब मोबाइल बन रहा बच्चों की पढ़ाई में बाधा
ज्ञानेन्द्र मिश्रा की रिपोर्ट
सिधौली सीतापुर, ग्राम पंचायत खरवलिया के प्राथमिक विद्यालय प्राइमरी स्कूलों में होती है इस प्रकार बच्चों की पढ़ाई बतादे की वायरल वीडियो मे मोबाइल फोन मे ब्यस्त
एक प्रधानाध्यापिका जो कि मोबाइल पर बात करती दिख रही हैं और एक सहायक अध्यापिका जो मोबाइल में चैटिंग में बिजी हैं ये सिलसिला घण्टो जारी रहा इस बीच छात्र शिछिका के पास पास जाता है किन्तु मोबाइल फोन मे ब्यस्त शिछिका ने छात्र को भी नकार देती है छात्र निरास होकर वापस चला जाता लेकिन मोबाइल मे ब्यस्त शिक्षिका पर कोई असर नही पड़ता
जहाँ शिछा विभाग ने बीते दिनों पूर्व आदेश जारी किया था कि स्कूल में एंट्री करते ही शिक्षकों को अपने मोबाइल फोन प्रधानाचार्य के पास जमा करने होंगे. वहीं इमरजेंसी में फोन उपयोग करने के लिए शिक्षकों को प्रधानाचार्य से इजाजत लेनी होगी.अभिभावकों की शिकायत पर आदेश जारी किया था
औचक निरीक्षण मे: बीते दिनो पूर्व डीएम ने अपने आदेश में साफ कहा था की आदेशों का पालन स्कूलों में किया जा रहा है या नहीं इसके लिए वे स्वयं स्कूलों का कभी भी औचक निरीक्षण कर सकते हैं. ऐसे में यदि किसी शिक्षक मोबाइल उपयोग करते मिलता है तो वह उसका खुद जिम्मेदार होगा साथ ही स्कूल के प्रधानाचार्य पर भी कार्रवाई की जाएगी
विशेष परिस्थिति में मिलती हैछूट: किसी शिक्षक के यहां कोई परिजन बीमार है या फिर कोई ऐसी परिस्थिति है की उसके पास किसी भी समय फोन आ सकता है तो वह अपने प्राचार्य से अनुमति लेकर सिर्फ फोन सुनने के लिए विशेष परिस्थितियों में फोन पास रख सकता है.