हरदोई,माता पिता की सेवा जो इस धरा पर कर लेता है,उसी का जीवन सफल रहता है: डॉ अरुण कुमार
हरदोई।सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान द्वारा संचालित वृद्धाश्रम,अल्लीपुर,हरदोई में आज सामग्री वितरण समारोह आयोजित किया गया । समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ. अरुण कुमार लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ ने कहा कि यह हम सब के लिए सौभाग्य का विषय है कि एक साथ इतने सारे बुजुर्गों आशीर्वाद हम सब को प्राप्त हो रहा है। माता पिता की सेवा इस धरा पर जो कर लेता है उसका ही मानव जीवन सफल होता है । यह कार्य इस संस्थान द्वारा मनोयोग से किया जा रहा है ।इसके लिए इस संस्थान के सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष डाॅ.बलराम सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने कहा कि वृद्धाश्रम में आकर सबको एक परिवार की भावना से रहते, कार्य करते ,आपस में हंसी उल्लास के साथ देखकर मन प्रसन्न है । ईश्वर से प्रार्थना है कि संस्थान उत्तरोत्तर ऐसे ही बढ़ता रहे। इस अवसर पर डॉ राममनोहर लोहिया महाविद्यालय के बी.एड. विभाग के डॉ शशिकांत पांडे, डॉ विवेक बाजपेई, डॉ रश्मि द्विवेदी आश्रम प्रबंधक पारुल गुप्ता, सीता शर्मा , पूजा , नैतिक, निर्भय आदि समस्त आश्रम कार्यकर्ता तथा 120 बुजुर्ग मौजूद रहे।