कमलापुर,सीएचसी अधीक्षक ने ग्राम प्रधानों को संचारी रोग बचाव हेतु दिए सुझाव
कमलापुर सीतापुर-विकास खण्ड कसमंडा में ब्लॉक सभागार में खण्ड विकास अधिकारी अवध प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संचारी रोग बचाव हेतु बैठक सम्पन हुई जिसमें सीएचसी अधीक्षक अरविंद बाजपेई के द्वारा संचारी रोग से बचने के लिए कई उपाय बताया उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 2 अप्रैल से 30 अप्रैल 2022 तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है संचारी रोगों से बचने हेतु घर के भीतर एवं आसपास पानी ना जमा होने दें एवं गांव में साफ-सफाई को लेकर विशेष ध्यान रखें व नियमित मच्छरदानी लगाकर सोए ,शौच के लिए हमेशा शौचालय का प्रयोग करें तथा सार्वजनिक स्थानो को साफ सुथरा रखे घरों के आसपास के गड्ढों को मिट्टी से भर दे जिस में जमा पानी में मच्छर पनप जाते हैं जिनसे बीमारियां फैलती हैं। साथ ही खण्ड विकास अधिकारी कसमंडा अवध प्रताप सिंह , डॉ प्रदीप श्रीवास्तव, सुधीर पाठक, सीडीपीओ अजीत सिंह, चन्द्र मोहन अवस्थी ने भी संचारी रोग बचाव पर सुझाव दिया। बैठक में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वैभव सिंह ,वेद सिंह, रिंकू चौधरी, सुनीत सिंह ,सुनील कुमार, महादेव सिंह, प्रेम नारायण ,अनीत कुमार ,संतोष कुमार ,विमल कुमार, मो सुफियान,प्रमोद जायसवाल,नफीस, आमिर ,विद्याधर पाण्डेय,सहित ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव एवम आंगनबाड़ी सुपरवाइजर मौजूद रहे।