कमलापुर,अप्रैल माह मे आधा दर्जन से अधिक चोरी, नहीं हो सका खुलासा
चोरी रोकने मे कमलापुर पुलिस अक्षम 
रिपोर्ट,अरुण मिश्रा
कमलापुर -सीतापुर।
जहा पर जनपद के पुलिस मुखिया के पुलिसिंग के आगे चोर और उचक्के जेल की सलाखों मे कैद है वही पर कमलापुर थाने मे अप्रैल माह मे आधा दर्जन से अधिक चोरी हुई जिससे इलाके के ग्रामीणो मे दहसत ब्याप्त है। ग्रामीण रात्रि जागरण करके अपने घरों और सामानो की सुरक्षा कर रहे है।पिछले सप्ताह मे हुई इलाके की चोरियो ने लोगो की नींद उड़ा दी है। थाना इलाके के बम्हेरा गांव मे रहने वाले स्वर्गीय सुशील सिंह के यहाँ से चोरो ने घर के पीछे से दीवार फादकर दो कमरो का ताला तोड़कर लगभग 45000 की नकदी,6 तोला सोने के जेवरात जिसमे चैन गले का हार झुमकी आदि,150 ग्राम चांदी की पायले, दो बटुवा लगभग 60 किलो वजन तथा चार गुल्लक जिसमे लगभग 4000 रूपये की नकदी थी लगभग 5लाख की चोरी हुई थी।फिर थाने से सटे मोहल्ले रानीगंज मे अवध बिहारी के यहाँ से 20000 की नकदी जेवर सहित लगभग दो लाख की चोरी हुई। थाने से सटे गंज गाँव निवासी अनिल कुमार के यहाँ से चोरो ने 5000 की नकदी आधार कार्ड बैंक पास बुक ज़मीन के अन्य कागजात समेत उड़ा ले गए। इतना ही नहीं गंज निवासी सुन्दर लाल टेलर के घर से 3000 की नकदी समेत अन्य सामान पार कर गए। इन सिलसिलेवार चोरियो का अभी तक कोई भी खुलासा नहीं हो सका है। इसी कड़ी मे बीती गुरुवार की रात 29अप्रैल को चोरो ने शाह जलालपुर मे अजय शुक्ला पुत्र कौशल किशोर शुक्ला के घर पर चोरो ने घर के पीछे से चोरी को अंजाम दिया हैचोरी गए सामान मेनकदी 35000,चैन वाली 2कंठी,बड़े पेंडल के दो मंगल सूत्र,बड़ी झुमकी एक जोड़ी, तीन जोड़ी भारी पायल, छ जोड़ी बिछिया एक जोड़ी झाला एक जोड़ी जेवरी, चार सोने के कड़ा, आदि लाखो के सामान पार कर लिए गए इन चोरियो से थाना इलाके मे लोगो मे भय व्याप्त हो गया है। देखना है कि क्या कमलापुर इन चोरियो का खुलासा कर पायेगी या चोरो के हौशले और भी बुलंद होंगे।