सिधौली,शांतिपूर्ण ढंग से पढ़ी गईअलविदा की नमाज, पुलिस मुस्तैद
रिपोर्ट , गुरुप्रीत सिंह के साथ आदर्श दीक्षित
सिधौली सीतापुर,जनपद के सिधौली छेत्र में अलविदा की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई वही पुलिस प्रशासन अलग मोड पर नजर आया चप्पे-चप्पे पर हर मस्जिदों पर पुलिस सतर्क रही क्षेत्राधिकारी उपजिलाधिकारी अधिशासी अधिकारी तथा कोतवाली पुलिस रही सतर्क नजर आई वही दूसरी तरफ
धर्मगुरुओं ने पहले ही अपील की थी कि नमाज सड़क पर नहीं पढ़ी जाएगी और जो शासन द्वारा आदेश के अनुपालन में लाउडस्पीकर को धीरे करके ही पढ़ी गई
पवित्र माह रमजान के आखिरी शुक्रवार को अलविदा की नमाज पढ़ी जाती है। अलविदा की नमाज को लेकर तैयारी पूरी हो गई है। लोगों ने मस्जिदों की साफ-सफाई कर झालर से सजावट की है। साथ ही नगर पालिका प्रशासन भी मस्जिदों और कब्रिस्तान को जाने वाले मार्गों की विशेष सफाई कर चूने का छिड़काव कर दिया है। वहीं अलविदा की नमाज शांतिपूण और खुशनुमा माहौल में अदा की जाए इसके लिए पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। मुस्लिम धर्म गुरुओ ने बताया कि मुस्लिम समाज में अलविदा की नमाज काफी मायने रखता है। अलविदा की नमाज की तैयारी को लेकर मस्जिद कमेटी के लोगों ने मस्जिदों के अंदर की विशेष साफ-सफाई की है। धर्मगुरुओं ने समाज के लोगों से अपील की है कि छोटी ईद कही जाने वाली अलविदा के दिन नमाज पढ़ने के बाद मुल्क में अमन, चैन, खुशहाली और आपसी भाईचारे व मुल्क की सलामती के लिए जरूर दुआ करें।