संदना,फसल काटने गए किसान को दबंगों ने पीटा खड़ी फसल में लगाई आग पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार
कार्यवाही के नाम पर संदना पुलिस ने खड़े किए हाथ
संदना सीतापुर,जनपद सीतापुर के थाना संदना क्षेत्र के गांव हङौरा (कुर्सी) का मामला आया सामने दयाराम सन ऑफ मोहन लाल ग्राम अटरिया थाना अटरिया जनपद सीतापुर का रहने वाला है जो वह अपने खेत पर फसल काटने के लिए अपने खेत जोकि हिडौरा(कुर्सी) में है खेत करीब पांच बीघा है जिसमें लगी फसल काटने के लिए 24 तारीख की शाम को करीब 8:00 बजे पीड़ित परिवार के सभी सदस्य अपनी फसल को काट रहे थे तभी अचानक भाई के ससुराल वालों ने जिसमें भूधर ,पुक्का,चंदर प्रधान, और कुछ अज्ञात लोगों ने मिलकर शियाराम जो कि सच्चिदानंद के भाई है उनके ससुराल वालों ने मिलकर करीब आठ बजे रात को खेत काट रहे लोगों पर आक्रमण कर दिया हाथा पाई में मोहललाल यादव पुत्र सच्चिदानंद यादव को मारा और उसका मोबाइल फोन तोङ दिया है और फसल भी जला दिया है जिससे कुछ फसल बर्बाद भी हो गयी हैं
क्या है पूरा मामला_
मामला बहू के गहनों को लेकर हुआ था एक साल से बहू के मायके वालों ने मंद बुद्धि लङकी के सारे गहने मायके की मां ने हथिया लिये वापस करने के नाम पर जेवर गहने कही गुम हो गई है जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है जिसकी खुद गवाह उसकी लङकी हैं जब इसकी जानकारी ससुराल वालों को पता चली तो सरुराल वालों द्वारा जानकारी लेना चाहा तो मायके वालों आग बबूला होकर गांव से दो किलोमीटर दूर खेत पर जाकर फसल काट रहे लोगों पर टूट पङे और जम कर मारा जिसकी तहरीर थाने पर दी गई तो थाना पुलिस द्वारा अपना पल्ला झाड़ लिया।