वाराणसी,स्वास्थ्य मेला में अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर निःशुल्क दवायें प्राप्त करें: मंत्री
स्वास्थ्य मेले अन्तरर्विभागीय समन्वय का अनूठा उदाहरण हैः रजनी तिवारी
हरदोई।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहाबाद पर आयोजित स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन राज्य मंत्री उच्च शिक्षा, रजनी तिवारी ने फीता काट कर किया तथा पांच टीवी के मरीजों को पुष्टाहार एवं दवायें प्रदान की।
इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि संचारी रोगों के प्रति लोग जागरूक हो और ब्लाक स्तर पर आयोजित होने वाले ब्लाक स्वास्थ्य मेला में अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर निःशुल्क दवायें प्राप्त करें। इसके उपरान्त मा0 मंत्री जी ने सीएचसी परिसर में स्वास्थ्य एवं अन्य विभागों द्वारा स्टालों का अवलोकन किया तथा जानकारी भी प्राप्त की। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 ओ0पी0 तिवारी ने मा0 मंत्री को समस्त स्टाल दिखाये व योजनाओं के सम्बन्ध में अवगत कराया। उन्होने मा0 मंत्री का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। ब्लाक स्वास्थ्य मेला में प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 एम0पी0 जायसवाल ने मंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए ब्लाक स्तर पर होने वाले स्वास्थ्य मेलों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी।
इसके अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टोडरपुर में स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन मंत्री जी द्वारा किया गया। मंत्री द्वारा विभिन्न विभागों के द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण किया गया। इसके उपरान्त मंत्री द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। अधीक्षक द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया एवं इसके पश्चात मंत्री के द्वारा गोद लिये गये क्षय रोग के रोगियों को पौष्टिक आहार किट का वितरण किया गया। इसके पश्चात ब्लाक स्तरीय अधिकारियो तथा चिकित्सा अधीक्षक, खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा अपने-2 विभाग की विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तार से लोगो को बताया गया। इसी कार्यक्रम के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री के द्वारा मा0 विधायक से गर्भवती महिला की गोद भराई कराई गई।मंत्री ने अपने सम्बोधन में सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में आम जन-मानस को अवगत कराया। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य मेलों का उद्देश्य एक छत के नीचे स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्त सुविधाएं जनता को उपलब्ध कराना है। यह मेले अन्तरर्विभागीय समन्वय का अनूठा उदाहरण है। अन्त में प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक टोडरपुर डॉ विपिन बहादुर ने मंत्री जी व उपस्थित गणमान्य लोगो का आभार व्यक्त किया।
इसके अलावा मंत्री जी द्वारा तहसील शाहाबाद के बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में भाग लिया गया जहॉ अधिवक्तागणों द्वारा उन्हे प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।