हरदोई,आग से 6 सौ बीघा गेंहू की फसल जलकर हुई खाक
अज्ञात कारणों से लगी थी खेतों में आग
शाहाबाद। बुधवार को दोपहर बाद तहसील क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में बेकाबू आग ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया।मौके पर पँहुची दमकल विभाग की टीम और पुलिस टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया।आग के तांडव से ग्राम पांडेय तारा,धनवार होते हुए बहेड़ा रसूलपुर तारा गांव झुलस गये।क्षेत्र में लगी भीषण आग पर करीब 3 घंटे के बाद काबू पाया जा सका। राजस्व टीम के मुताबिक आग से चठिया धनवार में 3 सौ बीघा,पाण्डेयतारा में लगभग सौ बीघा,तारा गांव में भी एक सैकड़ा से अधिक गेंहू की फसल जलकर खाक हो गयी।घटना की जानकारी देते हुये आशीष शुक्ला ने बताया कि सभी चारों ग्राम पंचायतों में लगभग 6 सौ
बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गयी।सूचना मिलने पर राजस्व विभाग के कानूनगो नरेंद्र द्विवेदी,आशीष शुक्ला और मझिला थाने की पुलिस भी मौके पर पँहुची और ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया।काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।