अटरिया,लो वोल्टेज और अघोषित बिजली कटौती से कस्बेवासी परेशान
रिपोर्ट, ज्ञानेन्द्र मिश्रा
अटरिया सीतापुर:- अटरिया कस्बे के उपभोक्ता लो-वोल्टेज व अघोषित बिजली कटौती से परेशान हैं। रोस्टर के मुताबिक आपूर्ति नहीं मिल रही है। कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन अफसर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं, भीषण गर्मी में बिजली व्यवस्था बिल्कुल चौपट हो चुकी है, 18 घंटे में महज 6-7 घंटे बिजली मुहैया हो रही है।
गर्मी का सितम दिनों दिन बढ़ने लगा है। उमस से परेशान लोगों पर बिजली कटौती भारी पड़ रही है। अटरिया कस्बा समेत ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है। वजह, कम क्षमता के ट्रांसफार्मरों की गुणवत्ता में बड़े पैमाने पर खेल जारी है। सरकार बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में 18 और शहरी क्षेत्रों में 20 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा कर रही है लेकिन जिले में दावे के मुताबिक बिजली नहीं मिल रही है। शहर से लेकर गांव तक लोग बिजली कटौती और लो-वोल्टेज आपूर्ति की समस्या से जूझ रहे है,लो वोल्टेज आने के कारण पानी की समस्या उत्पन्न हो जाती है। लगातार उपभोक्ता ट्विटर के माध्यम से शिकायत तो करते है लेकिन उन्हें कोई जवाब नही मिलता। विद्युत विभाग की मनमानी उपभोक्ताओं पर भारी पड़ है। मौजूदा सरकार में मंत्री अरविंद शर्मा पर भी लोग सवाल खड़े है,बताते चले कि अरविंद शर्मा के पास दो अहम मंत्रालय है अक्सर वो ट्विटर पर नगर विकास मंत्रालय की समस्याओ को लेकर ट्वीट करते रहते है लेकिन ऊर्जा मंत्रालय को लेकर ट्विटर पर एक्टिव नही दिख रहे है,पिछ्ली सरकार में ऊर्जा मंत्री रहे श्रीकांत शर्मा काफी सक्रिय रहते थे, उनके शासन काल मे शिकायत पर त्वरित कार्यवाही होती थी, मौजूदा मंत्री के शासन काल मे शिकायत पर कोई रिप्लाई न होने के कारण लोगो में खासा नाराजगी दिख रही है।