प्राथमिक शिक्षक संघ सिधौली द्वारा बी०आर०सी०बाड़ी मे धूमधाम से मनायागया खण्ड शिछा अधिकारी का विदाई समारोह
सिधौली (सीतापुर)सिधौली से गैर जनपद में स्थानांतरित हो चुके खंड शिक्षा अधिकारी पुष्पेंद्र जैन का विदाई समारोह उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सिधौली द्वारा बी०आर०सी०बाड़ी में किया गया। इसके साथ साथ नवागत खंड शिक्षा अधिकारी आराधना अवस्थी जी का स्वागत भी किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित करके एवं सरस्वती वंदना का पाठ करके किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ उमेश सिंह , अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा किया गया। उन्होंने बीईओ की मेहनत, ईमानदारी और अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने की लगन की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपके मार्गदर्शन में ब्लॉक के समस्त विद्यालयों में एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का माहौल निर्मित हुआ है जिसमे हर विद्यालय अपने को दूसरे से श्रेष्ठ बनाने की कोशिश में लगा हुआ है। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी का कार्यभार ग्रहण करने वाली नवागत बीईओ ने भी निवर्तमान बीईओ की प्रशंसा करते हुए कहा कि वो उनके अधूरे कार्यो को आगे बढ़ाते हुए सिधौली की प्रगति को उल्लेखनीय बनाने में कोई कसर नही छोड़ेगी। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष पीयूष सिंह राठौर, संजय सिंह, मनोज कुमार राठौर और लक्ष्मी ने भी अपने शब्दों के द्वारा भावपूर्ण विदाई दी। बहुत सारे शिक्षकों और उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा स्मृति चिन्ह दिया गया कार्यक्रम का समापन करते हुए ब्लॉक मंत्री रोहित तिवारी ने नवागत बीईओ को बधाई देते हुए एवं उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सिधौली का प्रत्येक शिक्षक अपने विद्यालय के चहुमुखी विकास के लिए अत्यंत मेहनत से कार्य कर रहा है एवं शाशन द्वारा निर्धारित सभी लक्ष्यों के शतप्रतिशत पूरा करने में प्रयासरत है। कार्यक्रम में रेनू वर्मा, हिना हनीफ, बबिता श्रीवास्तव, शिखा सिंह, शिखा श्रीवास्तव, अरुण सिंह, सुधाकर सिंह , रईस अहमद, रजनीश सिंह, प्रदीप यादव, पवन त्रिपाठी, उदय
प्रताप सिंह, अशोक यादव, अमर सिंह यादव, अनुराग सिंह, कमल किशोर शुक्ला,वैभव सिंह, मुदस्सिर रिज़वी एवं सौरभ सिंह,हरिओम शुक्ला सहित भारी संख्या में शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन सिद्धार्थ शंकर रॉय ने किया।