हाथरस,बलिया मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से युवा नेता ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग. जताया आक्रोश
फोटो - आक्रोश जताते युवा नेता संतोष शर्मा के साथ सैकड़ों लोग
हाथरस-! बलिया में हुए पेपर लीक मामले में प्रशासन द्वारा निर्दोष पत्रकारों को फसाने के मामले में जनपद के पत्रकारों के साथ ही सामाजिक संगठनों ने भी रोष व्याप्त है। जहां पत्रकारों के संगठन ने डीएम के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा! युवा नेता संतोष शर्मा ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि बलिया प्रशासन ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा हमला किया है। प्रशासन ने खुद को बचाने के लिए इसमें निर्दोष पत्रकारों को फसाने का काम किया है। हम मां जगदंबा से प्रार्थना करते हैं कि वह बलिया जिला प्रशासन को सद्बुद्घि दे। साथ ही शासन से मांग करते हैं निर्दोष पत्रकारों को तत्काल जेल से बाहर किया जाए!
फर्जी ढ़ंग से फंसाए गये तीन पत्रकारों को लेकर सीएम योगी आदित्य नाथ से मांग की गई कि पत्रकारों को फर्जी ढंग से फंसाए जाने की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इस मौके पर नरेंद्र शर्मा अजय कौशिक विपुल गॉड संतोष शर्मा सत्यम शर्मा उत्कर्ष वशिष्ट मूलचंद कुशवाहा मनोज कुशवाह जितेंद्र कुमार काशीराम आदि लोग उपस्थित थे