वाराणसी,राजातालाब में अमूल पार्लर में लगी आग से लाखों के सामान जले
वाराणसी
राजातालाब पशु अस्पताल के सामने सुनीता अमूल पार्लर में बीती रात बारह बजे के बाद आग लग गई। शार्ट सर्किट के कारण बनीं यह धटना। सूचना पर पहुँची फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। चित्तापुर निवासी अतुल तिवारी का जक्खिनी रोड राजातालाब बाज़ार के नीजी मकान में उक्त दुकान खोला था। जहां पड़े लगभग ढाई लाख के माल सामान को पहुंचा बड़ा नुक़सान।
रिपोर्ट राजकुमार गुप्ता