सिधौली,बाबा साहब के मिशन को पूरा कर रही भाजपा सरकार- कौशल किशोर
अम्बेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पहुँचे केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर
अम्बेडकर जयंती पर कसमंडा मण्डल में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, विधायक मनीष रावत भाजयुमो जिलाध्यक्ष सचिन मिश्रा भी हुए शामिल
सिधौली।सीतापुर।विधानसभा क्षेत्र सिधौली के कसमंडा मण्डल के ऊँचाखेरा अजई गाँव मे भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा विधायक मनीष रावत उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर, जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, विधायक मनीष रावत , मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मी शंकर गिरि द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ हुई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने कहा गरीबों के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार व उत्तर प्रदेश के अंदर योगी जी की सरकार पूरी तरह समर्पित होकर के डॉ आंबेडकर के मिशन शोषण विहीन समाज बनाने के लिए आर्थिक बराबरी के लिए काम कर रही है.। इस अवसर पर राकेश पांडेय कौशलेश भारती सुधीर सिंह दीपक शुक्ला दुर्गेश सिंह पुष्कर गुप्ता अनूप श्रीवास्तव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।