सिधौली,ऐम कॉलेज में सम्मान समारोह का हुआ आयोजन ।
सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता मेहनत का कोई अल्टरनेटिव नहीं होता : प्रोफेसर अमिता बाजपेई।
अच्छे लक्ष्य अच्छे माध्यम के साथ आप आगे बढ़ें : प्रोफेसर अमिता बाजपेई
सिधौली/ सीतापुर। ऐम महाविद्यालय, सिधौली में लखनऊ विश्वविद्यालय की शिक्षा संकाय की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अमिता बाजपेई को उनके द्वारा मुख्य समन्वयक, उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा पिछले 2 वर्षों कोविड-19 महामारी के दौरान सफल और पारदर्शी परीक्षा समापन करने के लिए सचिव एडवोकेट एम एस फरीदी द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया|
विशिष्ट अतिथि डॉक्टर रोली चंद्रा, विभागा अध्यक्ष , शिक्षा विभाग , महिला पीजी कॉलेज, लखनऊ को शिक्षा के क्षेत्र में विशेष कर छात्राओं की शिक्षा के लिए भारतवर्ष में अनेक कार्यक्रमों का संचालन के लिए ऐम कॉलेज श्री फरीदी द्वारा सम्मानित किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अमिता बाजपेई ने महाविद्यालय में वृक्षारोपण किया गया और अध्ययनरत छात्राध्यापकों को प्रशस्ति पत्र वितरित करते हुए उन्होंने कहा कि जब मैं यहां बैठी हूं तो मुझे याद आ रहा हैं , कि जब मैं छोटी थी स्टूडेंट थी | और स्कूल कोई चीफ गेस्ट आते थे उनकी बड़ी खासियत बताई जाती थी कि वो बहुत महान शख्सियत हैं , उस समय हमें लगता हमें लगता था कि वो किसी दूसरी दुनिया के लोग हैं , लेकिन आज इतने लंबे सालों के बाद जब मैं अपने आपको यहां पाती हूं , तो मैं जानती हूं कि वो किसी दूसरी दुनिया के किसी नहीं बल्कि हम सब की तरह साधारण लोग होते हैं, समय के साथ आप में से बहुत सारे लोग इस पदवी पर पहुंचेंगे , इस जगह पर पहुंचेंगे केवल समय का अंतर है और क्या अंतर है आप स्टूडेंट हैं सीख रहे हैं आपका क्लियर ऐम होना चाहिए आपकी संस्था का नाम है ऐम लक्ष्य बिल्कुल स्पष्ट लक्ष्य होना चाहिए और लक्ष्य तक पहुंचने के लिए जो साधन है इस दौरान कई स्कूलों के प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक गण मौजूद रहे।