सिधौली,श्री तुलसी मानस कथा सेवा संस्थान ट्रस्ट का द्विवार्षिक आयोजन सम्पन्न
सिधौली सीतापुर रविवार को श्री तुलसी मानस कथा सेवा संस्थान ट्रस्ट के द्विवार्षिक आयोजन "मंगल-उत्सव-2022" में व्यास-पूजन और दीप प्रज्जवलन के साथ सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का ट्रस्ट के सभागार मंगलायतन में आरंभ हुआ।
आयोजन के द्वितीय सत्र में मंगल-उत्सव आयोजन समिति-2022 के अध्यक्ष कन्हैयालाल दीक्षित और सचिव हरकिंकर ने कथा व्यास सम्पूर्णानन्द, हनुमान मन्दिर के श्रीमहन्त पवन गिरि और ट्रस्ट के संरक्षक स्वामी प्रकाशानन्द सरस्वती का माल्यार्पण कर स्वागत किया। आचार्य विमलेश ने वैदिक-विधान सम्पन्न करवाकर श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत करवाई। इससे पूर्व कार्यक्रम के प्रथम सत्र में सुबह 11.00 बजे रामनवमी मनाई गई। आयोजन में डा० पीयूष जायसवाल, रघुवर दयाल शुक्ल, सुशील कुमार माहेश्वरी, जगत नारायण शुक्ल, प्रबन्धक अजय कुमार, दिनेश शुक्ल, राहुल मिश्र सहित तमाम लोग मौजूद रहे।