सिधौली,कुशाग्र कम्पेटीशन में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया पांचवा स्थापना दिवस
सिधौली स्थित कुशाग्र कम्पेटीशन क्लासेज के पांच वर्ष पूरे होने पर, संस्थान का स्थापना दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
संस्थान के निदेशक अभय अवस्थी ने बताया कि अब तक संस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करके, लगभग 250 ग्रामीण बच्चे विभिन्न सरकारी पदों पर सेवारत हैं।
कार्यक्रम के दौरान विगत कुछ दिनों में सरकारी पदों पर चयनित 50 से अधिक बच्चों को मुख्य अतिथि श्री गिरीशचन्द्र मिश्रा (दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री) के द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कोचिंग संस्थान के निदेशक अभय अवस्थी, अंग्रेजी अध्यापक बिमल तिवारी, समान्य अध्ययन के अध्यापक अजय सिंह, संस्कृत के अध्यापक अमित त्रिपाठी आदि कोचिंग के सहयोगी अध्यापक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश पांडे ने किया।