कमलापुर,पुष्प माला पहनाकर पुलिस टीम ने थानाध्यक्ष को दी विदाई
कमलापुर सीतापुर दिनांक 5 अप्रैल 2022 को प्रभारी निरीक्षक थाना कमलापुर मुकुल प्रकाश वर्मा का पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर पी सिंह द्वारा तवादला प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात कर दिया है और उनके स्थान पर प्रभारी निरीक्षक थाना मछरेहटा रहे मुकेश वर्मा को कमलापुर थाने का नया थानेदार नियुक्त किया है
कमलापुर थानेदार रहे मुकुल प्रकाश वर्मा को कमलापुर थाने के स्टाफ ने फूल माला पहनाकर भावविभोर होकर विदाई की इस अवसर पर उपनिरीक्षक मोहम्मद खालिद , एस एस आई प्रवीन तिवारी , एस आई प्रशान्त सिंह भदौरिया , दीवान पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह , आरछी रामकृष्ण वर्मा उर्फ आर के सिंह , सतीश कुमार यादव, ब्रजेन्द्र सिंह, साजन कुमार व महिला आरछी मधू सिंह, पारुल पटेल, सविता, व छेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि कमलापुर उमंग जयसवाल आदि स्टाफ उपस्थित रहा