सिधौली,उप निबंधक कार्यालय के विरुद्ध स्टांप वेंडर एसोसिएशन की हड़ताल का समापन
सिधौली सीतापुर
दिनांक 5 अप्रैल 2022 को उप निबंधक कार्यालय सिधौली के विरुद्ध स्टांप वेंडर एसोसिएशन की बार एसोसिएशन समर्थित.हड़ताल तहसील सभागार में उप जिला अधिकारी एवं तहसीलदार महोदय तथा बार एसोसिएशन सिधौली की उपस्थिति में आयोजित बैठक में उप निबंधक कार्यालयप्रभारी के द्वारा खेद व्यक्त करने परस्टांप वेंडर एसोसिएशन ने अपनी हड़ताल वापस ले ली इस पर बार एसोसिएशन सिधौली ने भी रजिस्ट्री दफ्तर का बहिष्कार खत्म कर रजिस्ट्री आदि का कार्य प्रारंभ कर दिया इस अवसर पर सभी वरिष्ठ अधिवक्ता एवं स्टांप वेंडर एसोसिएशन के लोग मौजूद रहे