कमलापुर,मुख्य चिकित्सा टीम की छापेमारी कमलापुर मानक विहीन अनुजा हॉस्पिटल पर कानूनी कार्रवाई
रिपोर्ट, नरेश गुप्ता
सीतापुर दिनांक 05 अप्रैल 2022 (सू0वि0) जनपद में स्वास्थ्य सुविधायें प्रदान करा रहे निजी चिकित्सीय इकाईयों के विरूद्ध प्राप्त शिकायतों एवं अपंजीकृत रूप से संचालित निजी चिकित्सीय इकाईयों के विरूद्ध मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीतापुर के निर्देश में अधीक्षक सामु०स्वा० केन्द्र-कसमण्डा द्वारा कार्यवाही की गयी। अधीक्षक द्वारा आज दिनांक 05.04.2022 को अपनी टीम के साथ निरीक्षण अभियान चलाया गया जिसमें “अनुजा हास्पिटल” निकट कन्या विद्यालय, जी0टी0 रोड, कमलापुर को अपंजीकृत पाये जाने पर निरीक्षण दल मौके पर बंद करा दिया गया। उक्त हास्पिटल में कोई भी अधिकृत चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित नही था। उक्त हास्पिटल मानकों के विरूद्ध संचालित अवस्था में पाया गया। अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि The Clinical Establishment Registration & Regulation Act, 2010 के तहत पंजीकरण होने के उपरान्त ही निजी चिकित्सीय इकाई का संचालन अधिकृत माना जायेगा। ऐसे किसी भी निजी चिकित्सीय इकाईयों को चिकित्सीय व्यवसाय नही करने दिया जायेगा, जिनके द्वारा शासन प्रशासन द्वारा निर्गत निर्देशों का पालन नही किया जायेगा। अधीक्षक द्वारा अन्य चिकित्सीय प्रतिष्ठानों का भी निरीक्षण किया गया जहाँ कमियां पाये जाने पर नोटिस निर्गत किया गया।