हरदोई,उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी का स्वागत 03 अप्रैल को
शाहाबाद(हरदोई) उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी का स्वागत शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र में 03 अप्रैल, रविवार को भाजपा समर्थकों द्वारा किया जाएगा।
राज्य मंत्री के स्वागत के लिए मोहल्ला खतता जमाल खां में चित्र गुप्त सेवा धाम ट्रस्ट के संस्थापक एवं मित्र परिवार के संयोजक अनुराग श्रीवास्तव के आवास पर भाजपा एवं मंत्री समर्थकों की एक तैयारी बैठक की गई। जिसमें नगरीय एवं ग्रामीण अंचल में स्वागत की रूपरेखा तैयार की गई।स्वागत कार्यक्रम के संयोजक अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी के 03 अप्रैल के स्वागत समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं।इस स्वागत कार्यक्रम की तैयारी बैठक में भाजपा नेता रामदास गुप्ता , ॐ अग्निहोत्री, कुलदीप श्रीवास्तव ,अमित मिश्रा ,अनिल पांडेय पिंटू, गोपाल त्रिपाठी, गौरव श्रीवास्तव ,शिखर त्रिपाठी, सुभाष, वेदराम राजपूत, विकास मौर्य,कमल सिंह ,अंकित गुप्ता,आनंद गुप्ता सहित बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे।