हरदोई,बालिकाओं की शिक्षा के लिए मातापिता व समुदाय हो जागरूक : बीईओ इन्द्र प्रताप सिंह
हरदोई। बावन बीआरसी में बी ई ओ इंद्र प्रताप सिंह के संयोजन में आयोजित नारी शिक्षा चौपाल में मुख्य अतिथि महिला थाना प्रभारी रामसुखारी सिंह, विशिष्ट अथिति जिला पंचायत सदस्य सुनीता मित्रा व जिला व्यायाम शिक्षिका शिमला सिंह का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया। जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि लड़कियां अब किसी क्षेत्र में पीछे नहीं है। हर क्षेत्र में पुरुषों के बराबर की हिस्सेदारी निभा रही है। इसलिये लड़िकयों की शिक्षा बहुत जरूरी है। बीईओ ने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा के मुद्दे पर माता पिता के साथ समुदाय को भी जागरूक रहना पड़ेगा, तभी बेटियों की शिक्षा पूरी हो सकेगी। लघु नाटिका उच्च प्राथमिक विद्यालय तत्योरा की छात्राओं प्रार्थना, प्रतीक्षा, क्षमा, श्वेता, पूर्णिमा, अंशिका द्वारा प्रस्तुत किया गया।