हरदोई,क्षेत्रीय नौनिहालों की शिक्षा की दृष्टि से पिहानी पब्लिक स्कूल का वातावरण उत्तम:कुशी बाजपेई
हरदोई।
क्षेत्रीय नौनिहालों की शिक्षा की दृष्टि से पिहानी पब्लिक स्कूल ने अति अल्पकाल में जो वातावरण बनाया है वह सराहनीय है। यहाँ के बच्चों में कलात्मक और रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का संकेत देता है। यह विचार कुशी वाजपेयी ब्लाक प्रमुख पिहानी ने आज स्कूल के प्रथम वर्ष 2021-22 के सत्रावसान पर आयोजित समारोह में व्यक्त किए। इस अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय पिहानी की प्राचार्या डॉक्टर सुमनलता द्विवेदी एवं भारतीय इंटर कालेज पिहानी के पूर्व प्रधानाचार्य रामनरेश मिश्रा ने भी बच्चों का मार्गदर्शन किया।
समारोह में रजनीश त्रिपाठी, विकास शुक्ल, अतुल कपूर, प्रियंक दीक्षित, शंभूनाथ दीक्षित, शैलजा वर्मा, अपर्णा शुक्ला, कलक्टर सिंह यादव, सचिन रस्तोगी ने भी बच्चों को पुरस्कृत किया। नर्सरी में शिवाय वर्मा, एलकेजी में नंदिता तिवारी, यूकेजी में हमजा और तरुण, प्रथम में लक्ष्य वैश्य, द्वितीय में दर्शना बाजपेयी, तृतीय में पौर्व सिंह, चतुर्थ में वीर सिंह तथा पंचम में प्रशांत कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त विविध शैक्षणोत्तर गतिविधियों के लिए भी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। स्कूल प्रबंधक अवधेश रस्तोगी ने अतिथियों का आभार जताया। निदेशक डॉक्टर आशुतोष रस्तोगी तथा श्रीमती कृष्णा रस्तोगी समेत तमाम अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।