बरई जलालपुर, लो वोल्टेज सेक्टर उपभोक्ताओ ने विद्युत केंद्र किया घेराव
बरई जलालपुर सीतापुर पिछले 4 दिनों से लो वोल्टेज के कारण उपभोक्ता परेशान किया बरई जलालपुर विद्युत उपकेंद्र घेराव
बरईजलालपुर :-विकासखंड खैराबाद क्षेत्र के बरई जलालपुर क्षेत्र में पिछले 4 दिनों से लो वोल्टेज के कारण उपभोक्ता काफी परेशान हैं लो वोल्टेज के कारण इलेक्ट्रॉनिक यंत्र पंखा इनवर्टर फ्रिज सीसीटीवी कैमरा इत्यादि नहीं चल पा रहे हैं और हाई व लो वोल्टेज के कारण क्षेत्र के कई घरों में इलेक्ट्रॉनिक यंत्र फुक जिस कारण आक्रोशित किसानों ने आज रात 7:30 बजे बरई जलालपुर उपकेंद्र पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया । शैलेश गुप्ता ने बताया 4 दिनों से हर 5 मिनट पर लाइट लिप दीप करती है जिस कारण हाई लो वोल्टेज से के घर में लगे सीसीटीवी कैमरा फूक गए हैं । इतने शुक्ला ने बताया रात में लाइट गायब हो जाती है जिस कारण पंखा नहीं चल पाते हैं और भीषण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ता है। एसएसओ सुनील कुमार ने बताया जलालपुर का ट्रांसफार्मर खराब है जेई सूचित कर दिया गया है कल तक ट्रांसफार्मर बदलवा दिया जाएगा। लाइनमैन सर्वेश कुमार ने बताया जलालपुर फीडर से 50 गांव को विद्युत सप्लाई दी जाते हैं। फीडर पर 200 समर होने के कारण वोल्टेज हो जाता गया है।