हाथरस,डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर अखिल भारतीय युवा महासभा के प्रदेश सचिव ने उठाए सवाल ?
केंद्र सरकार इसे कम करने के लिए उचित कदम उठाए - अभिषेक यादव
फोटो न01 अखिल भारतीय युवा महासभा के प्रदेश सचिव प्रदेश प्रदेश प्रभारी अभिषेक यादव जानकारी देते हुए
हाथरस/मथुरा-ा उत्तर प्रदेश में बढ़ती महंगाई को लेकर को लेकर आज अखिल भारतीय युवा महासभा के प्रदेश सचिव व प्रदेश प्रभारी अभिषेक यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए पेपर लीक होने के मामले मे सरकार का घेराब किया! बता दे कि विगत दिनों से लगातार यूपी में पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोतरी से जनता परेशान हो चुकी है कई शहरों में पेट्रोल के दाम ₹100 के पार हो चुके हैं तेल कंपनियां हर रोज 80-80 पैसे की बढ़ोतरी कर रही हैं ! इसी को लेकर अखिल भारतीय युवा महासभा के प्रदेश सचिव व प्रदेश प्रभारी अभिषेक यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश के 5 राज्यों में विधानसभा व आम चुनाव संपन्न होने के बाद अब तक उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में पेट्रोल व डीजल आदि के कई बार दाम बढ़ चुके हैं जिसका सीधा असर गरीब व मध्यम वर्ग के ऊपर पड़ रहा है! प्रतिदिन पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर सरकार आम आदमी के जख्मों को कुरेद रही है लगातार दामों में बढ़ोतरी कर भाजपा ने साबित कर दिया है कि उसे जन सरोकार से नहीं अपनी तिजोरी भरने से मतलब है!