महमूदाबाद ,नगर पालिका ठेकेदार ने व्यक्ति पर रंगदारी मांगने का लगाया आरोप!
रिपोर्ट, मनोज मिश्रा
महमूदाबाद सीतापुर नगर पालिका के ठेकेदार ने एक व्यक्ति पर पाचस हजार रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए बताया कि महमूदाबाद नगर क्षेत्र के मोतीपुर चौराहे से रामकुंड चौराहे तक का रोड़ साइड पटरी मे लगी इण्टर लाकिंग को उखाड़ कर नगर पालिका के पास चटटा लगाने के कार्य का ठेका लिया गया था! जिसका कार्य दिनाँक -28-9-2021- को ठेकेदार सुभाष सिंह पुत्र राम लखन सिंह निवासी उस्मानपुर महमूदाबाद के नाम जारी किया गया था! जिसके तहत ठेकेदार द्बारा उपरोक्त कार्य को कराया गया है!जिसमें नूर मोहम्मद उर्फ (नूरे सिद्दीकी) पुत्र मो०अहमद निवासी मो० भटठा कस्बा महमूदाबाद के द्बारा कहा जा रहा है! कि आपने ईंट बेंच लिया है! जबकि इंटरलॉकिंग का ईंटा नगर पालिका परिषद के बाहर सड़क के किनारे सुरक्षित है! नूरे सिद्दीकी निवासी भटठा मो०ने (50,000) हजार रुपये न देने पर यह भी कहा है कि नगर पालिका द्बारा जितने भी कार्य कराऐ गए हैं सभी की जांच कराऊंगा!