हरगांव व नैमिष पुलिस के हत्थे चढ़े 02 वांछित/वारण्टी गिरफ्तार
दिनांक 28.03.22
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक श्री आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में सघन चेकिंग एवम् वांछित/वारण्टियों की नियमानुसार गिरफ्तारी एवं कठोर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
दिये गये निर्देश के क्रम में थाना हरगांव एवं नैमिषारण्य पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानो से कुल 02 वांछित/वारण्टी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। विवरण निम्नवत् है-
• थाना हरगांव द्वारा 01 वांछित गिरफ्तारः- थाना हरगांव पुलिस टीम के द्वारा मु0अ0सं0 131/21 धारा 393 भादवि में करीब एक वर्ष 06 माह से वांछित पैरु पुत्र मौलाना निवासी चक,नबीनगर थाना लहरपुर जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।
• थाना नैमिषारण्य द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तारः- थाना नैमिषारण्य पुलिस टीम के द्वारा मु0अ0सं0 56/94 धारा 379/411 भादवि में वारण्टी भगौती पुत्र भरोसे पासी निवासी ग्राम समोल थाना नैमिषारण्य जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।