हरदोई,विद्यालय प्रबंधन अच्छा बनाने के लिए सकारात्मक प्रयास करें: शशांक सिंह
शाहाबाद(हरदोई) ब्लॉक सभागार शाहाबाद में खण्ड शिक्षा अधिकारी , शशांक सिंह द्वारा ब्लॉक के समस्त प्रधानाध्यापक एवम इन्चार्ज अध्यापकों एवम एस एम सी अध्यक्षों की विभागीय कार्यों को सफल बनाने हेतु बैठक ली गयी।जिसमे निम्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई।विद्यालय प्रबन्धन अच्छा बनाने के लिए स्कूल मैनेजमेंट कमेटी अर्थात विद्यालय प्रबन्धन समिति के गठन, कार्य एवम दायित्वों,कार्यकाल, वित्तीय दायित्व, विद्यालय विकास योजना, स्थानीय प्राधिकारी के कार्य एवम दायित्व, शारदा कार्यक्रम,नामांकन, उपस्थिति, सी बी एस एन पर ध्यान केन्द्रित करना, बालिका शिक्षा, निपुण भारत, प्री-प्राइमरी शिक्षा, बाल बाटिका, एम डी एम, विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम, कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार एवम टीकाकरण आदि पर विस्तार से चर्चा की गयी।इस अवसर पर बाल अधिकार, बाल संरक्षण,आर टी ई एक्ट ,मध्यान्ह भोजन योजना ,संचारी रोग नियंत्रण अभियान,आदि महत्त्वपूर्ण बिन्दुओ पर चर्चा की गयी।प्रशिक्षक के रूप में ए आर पी अभिषेक मिश्रा,प्रमोद कुमार सिंह, सतेन्द्र कुमार,हरीमोहन त्रिवेदी,एवम मोहित तिवारी ने एस एम सी का प्रशिक्षण प्रदान किया।इस अवसर पर डॉक्टर साहब के प्रतिनिधि बी पी एम निर्देश अग्निहोत्री, ए आर ओ आर के सिंह भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जनपदीय महामन्त्री सन्तोष अग्निहोत्री, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अनुराग अवस्थी, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के मंत्री प्रेमकुमार,राजेन्द्र कुमार, अनिल कुमार , रामगोपाल यादव,जहाँगीर आलम ,पातीराम, सुमन सिंह, अनुपम गुप्ता, ऋचा गुप्ता ,ओमेश्वरी देवी, महावीर प्रसाद मिश्र, शकील अहमद, राम निवास आदि सहित समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक /इंचार्ज प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।