शाहजहांपुर,लापरवाही की भेंट चढ़ी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना
वित्तीय वर्ष 2017-18 में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत हुआ था विवाह
चार वर्ष बीतने के बाद भी नहीं मिली शासन द्वारा मिलने वाली अनुदान धनराशि
शासन की महत्वाकांक्षी योजना को ब्लॉक कर्मचारी लगा रहे पलीता
कलान-शाहजहांपुर
एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश की गरीब जनता के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है।तो वहीं दूसरी तरफ विकास खण्ड कलान के अधिकारी कर्मचारी जन कल्याणकारी योजनाओं को पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। वर्ष 2017 में योगी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान बेटियों के विवाह के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना चलाई थी। जिससे प्रदेश में अनेक लोग लाभान्वित हुए। लेकिन विकासखंड कलान के अधिकारी कर्मचारी योगी सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को पलीता लगाने में तन मन से लगे हैं।
मामला कस्बा कलान का है। जहां वित्तीय वर्ष 2017-18 में सीमा पुत्री रविंद्र की शादी 22 मार्च 2018 को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत विकासखंड मुख्यालय पर संपन्न हुई थी। उस समय इस योजना में ₹20000 का चेक तथा ₹15000 का उपहार दिए जाते थे। सीमा ने जानकारी देते हुए बताया कि उस समय उपहार तो मिल गया।लेकिन शासन द्वारा दी जाने वाली नकद धनराशि ₹20000 अभी भी मुझे प्राप्त नहीं हुई है।मेरे परिजनों ने ब्लाक अधिकारियों के हजारों चक्कर लगाए।लेकिन इसके बावजूद मुझे अभी तक इस योजना की नकद राशि प्राप्त नहीं हुई है। उसने बताया ब्लॉक का एकाउंटेंट शहनवाज आजकल आजकल करके लगातार टालमटोल कर रहा है। सीमा ने बताया कि एकाउंटेंट शहनवाज कभी कहता है आप की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। मुझसे कहा शपथ पत्र बनवा कर दो मैंने शपथ पत्र भी दे दिया। बैंक स्टेटमेंट मंगवाया वह भी दे दिया। लेकिन एकाउंटेंट ने अभी तक मुख्यमंत्री विवाह योजना का पैसा उसके खाते में नहीं लगाया। महिला ने उच्च अधिकारियों से अति शीघ्र योजना की धनराशि उपलब्ध करवाने के साथ ही लापरवाह कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। वहीं जब इस संबंध में खंड विकास अधिकारी कलान से जब बात की गयी तो उन्होंने बताया कि लेखाकार शहनवाज को अविलंब भुगतान करने के आदेश दे दिए गए हैं।
बाक्स-
बीडीओ बदले,प्रमुख बदला एकाउंटेंट बदले,लेकिन एकाउंटेंट शहनवाज का रवैया नहीं बदला
कलान-शाहजहांपुर
सीमा पुत्री रविंद्र की शादी 22 मार्च 2018 को विकासखंड मुख्यालय कलान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत संपन्न हुई थी। मजे की बात यह है कि उस समय विकास खण्ड कलान के खण्ड विकास अधिकारी राजेश बहादुर थे। ब्लाक प्रमुख तारा सहाय तथा एकाउंटेंट अजय सिंह रावत। तब से अभी तक दो ब्लॉक प्रमुख बदल गए। लगभग नौ खण्ड विकास अधिकारी बदले चार एकाउंटेंट बदले। नहीं बदला तो सिर्फ एकाउंटेंट शहनवाज का रवैया। इसे अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही कहें या शिथिलता। इस पूरे मामले को देखने के बाद तो यही प्रतीत होता है कि विकास खण्ड कलान के कर्मचारी शासन की मंशा के अनुरूप कार्य नहीं कर रहे हैं। ब्लाक के कर्मचारी योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे। उच्च अधिकारियों को चाहिए कि इस मामले को संज्ञान में लेकर महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी योजना में लापरवाही बरतने वाले लापरवाह कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करें। उधर जब इस संबंध में विकासखंड कलान के एकाउंटेंट शहनवाज से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नहीं लगा और ना ही वह कार्यालय में उपस्थित मिले।