कमलापुर,उत्कर्ष ड्यूटी निर्वाहन हेतु होमगार्ड कंपनी को आईपीएस महानिदेशक ने प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित
कमलापुर सीतापुर,पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपनी ड्यूटी को पूजा समझ कर निभाने वाले थाना कमलापुर के अन्तर्गत आनेवाली ग्रामपंचायत पतारा कला निवाशी ब्रजेश कुमार मिश्र व उनकी होमगार्ड कम्पनी कसमण्डा के लगभग 15 जवानों को सीतापुर होमगार्ड कम्पनी कसमण्डा में जवान के पदपर तैनात हैं दिल्ली विधानसभा सामान्य निर्वाचन निष्पक्ष सम्पन करानें में सराहनीय योगदान व उत्क्रष्ट कार्य के लिए आई पी एस विजय कुमार महानिदेशक उत्तर प्रदेश होमगार्डस् लखनऊ द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा विस्व के सबसे बड़े समागम कुम्भ प्रयागराज में सुरक्षा क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कुम्भ सेवा मेडल देकर सम्मानित किया