कमलापुर,भगवत कथा आयोजन में पहुंचे बिसवाँ विधायक
कमलापुर सीतापुर कसमण्डा की ग्रामपंचायत भिठौली में 22 मार्च 2022 से चल रही श्रीमद् भागवत कथा व रामलीला के आयोजन के दूसरे दिन के रात्रि में पहुंचे मुख्य अतिथि विधायक बिसवा निर्मल वर्मा ने अपने समर्थकों के साथ भिठौली पहुंच कर यथा सम्भव दान दक्षिणा देकर आशीर्वाद व प्रसाद लिया इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि लालविक्रम सिंह फूलपुर प्रधान प्रतिनिधि शुशील भार्गव प्रधान भिठौली विमल कुमार भार्गव क्षेत्र पंचायत सदस्य मनीष कश्यप प्रधान कल्यानपुर शंतोष कुमार प्रधान प्रतिनिधि महोत्तेपुर संदीप गुप्ता आशीष तिवारी आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे