हरदोई,जिले में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने वाले प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों इमरत स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया सम्मानित
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन एवं श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल ने संयुक्त रुप से किया सम्मानित
हरदोई।जिले में विधानसभा चुनाव 2022 के शांतिपूर्ण तरीके से सफल कराने के दृष्टिगत ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल के प्रबंधक अखिलेश सिंह ने जिला अधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी व प्रभारी अधिकारी कार्मिक/प्रशिक्षण सीडीओ आकांक्षा को उत्कृष्ट निर्वाचन सेवा सम्मान से सम्मानित किया। इस मौके पर जिला अधिकारी अविनाश कुमार ने कहा इस चुनावी प्रक्रिया में प्रशासन का आम जनता तथा मीडिया का भी भरपूर सहयोग रहा, उन्होंने निर्वाचन कार्य में सहयोग करने के लिए मीडिया को भी बधाई दी । इस मौके पर जिला अध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अखिलेश सिंह, जिला महासचिव रजनीश सिंह, प्रांतीय प्रतिनिधि राम श्रीवास्तव जिला मीडिया प्रभारी नवल किशोर, तहसील अध्यक्ष अजय सिंह, नगर अध्यक्ष अंकित कुमार, नगर महामंत्री पीके सूरी आदि मौजूद रहे।