सिधौली,अवैध शराब के साथ अटरिया छेत्र के दो नफर अभियुक्त अभियुक्त गिरफ्तार
दो अदद प्लास्टिक की पिपिया सहित 40 लीटर अवैध शराब व दो नफर अभियुक्त गिरफ्तार
सिधौली सीतापुर,जनपद सीतापुर पुलिस अधीक्षक सीतापुर के आदेश के क्रम में वांछित जिला बदर अभियुक्त तथा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम एवं नियंत्रण एवं वाहन चेकिंग व संदिग्ध व्यक्ति अवैध शराब बिक्री निष्कषर्ण की चेकिंग के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व क्षेत्राधिकारी सिधौली के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीम गठित करके संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाकर योजनाबद्ध रूप से उप निरीक्षक अश्मित भारती , आरक्षी , आरक्षी विजय चौधरी,क0 रंजीत सिंह,हो0गा0 सी सी प्रभाकर प्रकाश के द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान बहद ग्राम जमुनीपुर से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब व 2.नन्हकू पुत्र मोहन पासी नि0 ग्राम रामपुर देवसिंह थाना अटरिया सीतापुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0आ0सं0 54/2022 व 55/2022 धारा 60EX ACT पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त:-1. रामविलास पुत्र छोटकाऊ निवासी ग्राम जमुनीपुर थाना अटरिया सीतापुर
2. नन्हकू पुत्र मोहन पासी निवासी ग्राम रायपुर देव सिंह थाना अटरिया सीतापुर।