हरदोई,एसपी ने 01 दरोगा व 03 पुलिसकर्मी निलंबित किये
हरदोई। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने 01 दरोगा एवं 03 पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की है। शहर के जिंदपीर चौराहे पर मोबाईल दुकान में पुलिस की लापरवाही से हुई वारदात को लेकर कोबरा मोबाईल 01 के आरक्षी प्रवीण कुमार, चौराहे पर ड्यूटीरत आरक्षी राहुल कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
उधर बिना सूचना के थाना सण्डीला से गायब चल रहे सब इंस्पेक्टर मंगलदेव सिंह, व बेनीगंज थाने पर तैनात आरक्षी रामगोपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।