मिश्रिख,हफ्तों से अधूरा पड़ा इंडिया मार्का हैंड पंप का मरम्मतीकरण कार्य
मिश्रिख सीतापुर जनपद की तहसील मिश्रिख जिला सीतापुर की ग्राम पंचायत आँट् ग्राम व मजरा खनेहुना
एक हफ्ते से खराब नल खुला पड़ा हुआ है ग्राम प्रधान नहीं दे रहे ध्यान ग्राम पंचायत आँट् के मजरा खनेहुना मे एक नल मे बहुत ही गंदगी के साथ पानी निकल रहा था जिसका ग्रामीणों द्वारा लाख मिन्नतें एवं काफी प्रयासों के बाद उक्त नल का मरम्मतीकरण सुचारू किया गया था किंतु वह भी कई हफ्तों से बंद कर दिया गया है जिससे ग्रामीणों में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है बताया जा रहा है उक्त गांव में केवल 4 इंडिया मार्का हैंड पंप लगे है जिससे पानी भी बहुत कम कम आ रहा है नल रिबोर करवाने वाला है यह नल लगभग 25 से 30 वर्षो का हो गया है उसकी जानकारी जब ग्राम प्रधान को दी गयी तो उसने पंद्रह दिन तक कार्य को टाले रखा और फिर पंद्रह दिनों बाद उस नल को खुलवाया और एक हफ्ते से नल खुला पड़ा है ग्राम पंचायत आँट् के प्रधान महफूज न तो बम्बे की व्यवस्था करवा पाए न ही नल रिबोर की व्यवस्था,