अटरिया,पुलिस के सरपरस्ती में सक्रिय हुए अंतर्जनपदीय गौ तस्कर, जुबेर अहमद अंसारी
गौ रक्षा संगठन कार्यकर्ताओ का आरोप पुलिस गौ तस्करों पर मेहरबान
रिपोर्ट, ज्ञानेन्द्र मिश्रा
अटरिया सीतापुर जनपद के सिधौली कोतवाली क्षेत्र के अटरिया थाना क्षेत्र में गौ रक्षा संघ कार्यकर्ताओं ने स्थानीय पुलिस पर गौ तस्करों पर संरक्षण का जताया संदेश जानकारी के अनुसार सिधौली के अटरिया क्षेत्र में निकट बगहिया के पुल के पास एक राजस्थानी बंजारे का समूह आवारा गौवंसों को लेकर जा रहे थे ग्रामीणों ने जिसकी सूचना गौ रच्छा संघ के कार्यकर्ताओं को दी मौके पर पहुचे कार्यकर्ताओ ने बंजारों को गौवंशो समेत पकड़ लिया बंजारों से सवाल जवाब मे गौकसी के संदेहपर अटरिया पुलिस को सूचना दीगई मौके पर पहुचे अटरिया एस एच ओ ने जाँच व कार्यवाही के विपरीत बंजारों की पैरवी करना प्रारंभ कर दी गौ रच्छा संघ कार्यकर्ताओ से सवाल करदिया के उनके पास क्या सबूत है कि ये बंजारे आवारा मवेशियों को गौकशी के लिए पकड़ रहे है ये सुन कार्यकर्ताओ ने कड़े सब्दो मे कहा के की इन बंजारों के पाश क्या अधिकार है कि ये गौवंशओ को पकड़ कर अपने साथ लेजाए ऐसे ही काफी समय पुलिस और गौसेवा संघ के पदाधिकारियों मे तीखी नोक झोंक होती रही परिणाम स्वरूप आखिर पुलिस ने उक्त बंजारों को जाने की अनुमति देदी और आवारा मवेशियों को उनके चंगुल से मुक्त करा दिया वही दूसरी तरफ गौरछा संघ कार्यकर्ताओ मे पुलिस के प्रति रोष ब्याप्त है
मौके पर मौजूद रहे जुबेर अहमद अंसारी प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय गोरक्षा समित उत्तर प्रदेश मनीष रावत प्रदेश महामंत्री शिव शंकर तिवारी मण्डल अध्यक्ष लखनऊ सर्वेश अवस्थी जिला अध्यक्ष सीतापुर प्रदीप शुक्ला विश्व हिन्दू परिषद भूपेंद्र सिंह बच्चे बाजपेई गोरक्षा प्रभारी विश्व हिन्दू परिषद राम मोहन शुक्ला आदि मौजूद रहे
यहां कई बार पकड़े गए गौ तस्कर
अटरिया छेत्र में इसके पूर्व भी कई बार गौ तस्कर पकड़े गए हैं। क्षेत्र के मनवा कठवा सहित कई जगहों पर हो चुकी है गोकशी साथ ही अटरिया थाने के कुछ दूरी पर ही गौकशो से हो चुकी है गोलीबारी जिसमें एक गौ तस्कर को पैर मे पुलिस की गोली भी लगी थी इसके अलावा दर्जनों अन्य गौ तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्यवाही भी की थी गौरतलब है कि यह क्षेत्र तीन जिलो से जुड़ा है उक्त मामले के स्थान से कुछ दूरी पर ही बाराबंकी लगा हुआ है जहां पर गौ तस्करी कर दूसरे जनपद मे आसानी से जाया जा सक्ता है। गौसेवकों ने कई महीने पहले भी पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। जिसके बाद थानाप्रभारी को भी यहां से हटाया गया था।